रोहतक(हरियाणा)। ‘बेटी को सम्मान दिलाओ-समाज में सद्भावना लाओ, का नारा देते हुए बॉलीवुड के सितारों ने रोहतक से नई जंग का आह्वान किया। अभिनेता सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी और गुलशन ग्रोवर समेत दूसरे वीवीआईपी ने बेटियों पर हो रहे अत्यचार का खुलकर विरोध किया।
किसी ने बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की तो किसी ने बेटियों को बचाने के साथ-साथ उनके सम्मान की भी पुरजोर वकालत की। साथ ही प्रदेश वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर महिला सुरक्षा में हरियाणा को नंबर वन बनाना होगा। दरअसल, रविवार को बॉलीवुड के सितारे राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित मिनी मैराथन में शिरकत करने पहुंचे थे।

बच्चियों से बलात्कार करने वालों को मिले फांसी की सजा: सुनील शेट्टी
Previous Postनामांकन में पहुंचे सीएम कैप्टन, बोले- बचपन से जानता हूं, अच्छे पीएम बन सकते हैं राहुल
Next Postये सुपरफूड्स जो आपको रखेंगे सभी तरह के फीवर से दूर