नई दिल्ली। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) पेपर लीक मामले में राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद समेत कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं। इन नामों के खुलासे से राज्य की सियासत में नया भूचाल आने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो आयोग के पूर्व सचिव परमेश्वर राम के मोबाइल डिटेल्स की जांच में कई बड़े नाम सामने आए हैं। आरोप है कि उन लोगों ने अपने करीबियों व रिश्तेदारों की नियुक्ति के लिए परमेश्वर से पैरवी की थी। उन बड़े नामों में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद, बिहार के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, विधि मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, भाजपा के मुजफ्फरपुर से विधायक सुरेश कुमार शर्मा, विभूतिपुर से जदयू के विधायक रामबालक सिंह जैसे करीब एक दर्जन नेता शामिल हैं। 500 पेज की रिपोर्ट में एसआईटी ने इन सारे नामों को बीएसएससी पेपर लीक कांड में बतौर पैरवीकार शामिल किया है। एसआईटी का मानना है कि पेपर लीक कांड में सिर्फ परमेश्वर और गुरूजी जैसे लोग ही शामिल नहीं हैं। इस कांड में सियासी जगत के बड़े नाम जैसे महागठबंधन और एनडीए सरकार के मंत्री, कई विधायक और नौकरशाह भी शामिल हैं।

Previous Postढ्ढस्रद्गड्ड की नई सर्विस, एक ही दाम पर मिलेगा 2जी, 3जी और 4जी डाटा
Next Postप्रणब मुखर्जी ने की मोदी की तारीफ, बोले -उनका काम करने का तरीका अलग