मुंबई (एसबीटी न्यूज)। फिल्मकार एस.एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली, के सीक्वल ‘बाहुबली 2, की झलक 25 जनवरी को ‘रईस, के साथ देखने को मिलेगी। सूत्रों की मानें तो ‘बाहुबली 2, का टीजर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस, के साथ दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म ‘बाहुबली 2, दिसबंर 2016 में रिलीज होनी थी, लेकिन एडिटिंग का काम ज्यादा होने से ये तारीख आगे बढ़ा दी गई। फिल्ममेकर एसएस राजमौली का कहना है कि एक्टर प्रभास एकमात्र एक्टर हैं जिन्हें ‘बाहुबली, प्रोजेक्ट पर सबसे ज्यादा भरोसा था। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर पूरे साढ़े तीन साल खर्च किए हैं। इतना विश्वास इस प्रोजेक्ट पर किसी ने भी नहीं किया। राजमौली ने लिखा, ‘तो प्रभास का काम पूरा हुआ। साढ़े तीन साल का वक्त। एक और सफर। शुक्रिया डॉर्लिंग। इतना विश्वास इस प्रोजेक्ट में किसी ने भी नहीं दिखाया।, राजमौली ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह बात अपने फैन्स के साथ शेयर की। ‘बाहुबली 2, की रिलीज की नई तारीख 28 अप्रैल तय की गई है।

Previous Postमेरी बेटी को अगर तंग किया तो मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं: शाहरुख
Next Postमहत्वपूर्ण रोल मिला तो मां बनने में कोई आपत्ति नहीं: परिणीता