श्रीगंगानगर/जोधपुर। मंगलवार की रात्रि से बंद हुए 500 और 1000 के नोटों के दौरान जल्दबाजी में अपना 2 नम्बर का रुपया सोने और चांदी में तब्दील करने वालों की लिस्टें अब इंकमटैक्स और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क ने बनाने शुरु कर दिए है। इस घटनाक्रम से शुरु होते ही प्रदेश के अधिकांश बड़े शहरों में एक ही रात में लखपति से करोड़पति हुए ज्वैलर्स की खाट खड़ी होने की शुरुआत हो गई है। ज्वैलर्स ने हालांकि उस दिन अपनी मोनोपॉली चलाते हुए 30 हजार रुपये में बिकने वाले 10 ग्राम सोने के भाव 45 से 50 हजार रुपये लिए लेकिन इस खरीद फरोख्त की पूरी धांधली का पर्दाफाश करने की तैयारियां सरकार ने कर दी है।